Bhind News : विकास की रफ़्तार तेज, जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 397 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण

Kashish Trivedi
Published on -
CM shivraj

Bhind Medical College-Municipal Corporation : चुनावी वर्ष शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश में विकास की रफ्तार भी तेज हो गई है। लगातार जिलों को नई सौगात दी जा रही है।इसी बीच शिवराज सरकार की विकास यात्रा भिंड जिले से शुरू हो गई है। विकास यात्रा के दौरान चंबल क्षेत्र को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बड़ी सौगात दी है। रविवार को विकास यात्रा के शुभारंभ के दौरान सीएम ने भिंड में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी।

भिंड को नगर निगम बनाने की घोषणा

कुछ समय पहले तक जिस इलाके से डकैत पहचान हुआ करते थे। अब वहां सेवा के लिए धरती के भगवान तैयार होंगे। भिंड जिले की जहां मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह सचित्र प्रदेश के सहकारिता, मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था। अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भिंड में मेडिकल कॉलेज जल्दी खोला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भिंड को नगर निगम बनाने की घोषणा भी की है।

विकास यात्रा की शुरुआत

वही आज भिंड जिले से विकास यात्रा की शुरुआत की गई है। सीएम शिवराज द्वारा पांच रथों को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई। सीएम शिवराज ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने सहित ने विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है। इसके साथ ही छूटे हुए हितग्राहियों के नाम को योजनाओं में जोड़ा जाएगा।

397 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण और भूमि पूजन

कार्यक्रम के दौरान भिंड में ग्वालियर संभाग के 377000 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है। इसके साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा इतना ही नहीं 397 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया गया है।

जस्टिस फॉर भिंड ग्रुप ने की थी मांग 

इससे पहले भिंड जिले के विकास के लिए युवा वर्ग में जोश देखने को मिल रहा है। भिंड में न्याय की मांग गली मोहल्ले और चौराहे पर की जा रही थी। अलग-अलग वर्ग के युवाओं द्वारा लोगों को जोड़कर भिंड के विकास की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई थी। युवाओं के जस्टिस फॉर भिंड ग्रुप द्वारा सोमवार को रैली भी निकाली गई थी। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया था। इस दौरान भिंड जिले को नगर निगम बनाने सहित मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मांग रखी गई थी।

सीएम ने दी संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं 

वही भिंड जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संत रविदास जयंती है। संत रविदास के चरणों में प्रणाम करते हुए उनकी प्रेरणा लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ऐसा ही राज बनाने की कोशिश कर रही है, जहाँ छोटे बड़े सब को समानता का अधिकार रहे। साथ ही सभी प्रसन्न रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि संत रविदास जयंती के कार्यक्रम हर पंचायत में हो रहे हैं। पूरी श्रद्धा और पूरे उत्साह के साथ प्रदेश में संत रविदास जयंती को मनाया जा रहा है। आज से प्रदेश भर में बीजेपी की विकास यात्रा शुरू हो रही है। इस योजना के तहत छूट गए हितग्राहियों को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जिंदगी सुरक्षित करने के लिए बीमा योजनाओं के फॉर्म भी हितग्राहियों से भरवाए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News