Wed, Dec 31, 2025

Bhind News: मूर्ति विसर्जन करने गए 4 बच्चे पानी में डूबे, मौत

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Bhind News: मूर्ति विसर्जन करने गए 4 बच्चे पानी में डूबे, मौत

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। भिण्ड (Bhind) जिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज शाम तालाब में गणेश मूर्ति विसर्जन करने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए हैं। वहीं इस दर्दनाक हादसे में 4 बच्चे की मौत हो गई है। थाना मेहगांव क्षेत्र के वनखण्डेश्वर मंदिर के पास मूर्ति विसर्जन करने गए तालाब में 4 बच्चे नहाने गए। नहाते वक्त डूबने से चारों बच्चों की मृत्यु हो गयी हैं।

Read More : MP News : पुलिस कर्मियों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बदला भत्ता नियम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  विसर्जन के दौरान चार किशोर तालाब में गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। तभी एक बच्चा पानी मे डूबने लगा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले चारो बच्चे गहरे पानी मे डूबने लगे। पास में खड़े कुछ लोगो ने बच्चो को डूबते देख तत्काल तालाब में छलांग लगा दी। चारो बच्चो को पानी से बाहर निकालने में सफलता तो मिली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

एक लड़के प्रशांत पुत्र राजू कुशवाहको ग्वालियर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी। मौके पर रेसक्यू (rescue) और पुलिस टीम पहुच गयी है। मृत बच्चो की अभिषेक पुत्र राजू कुशवाह, सचिन पुत्र मधुराज राजावत, हर्षित पुत्र कृष्णवीर राजावत , प्रशांत पुत्र राजू कुशवाह हाल निवासी गण मौ रोड मेहगांव के रूप में पहचान हुई है। सभी 12- 13 साल के थे।