Bhind News: एयरफोर्स में पदस्थ मप्र का बेटा हारा जिंदगी की जंग, 10 साल पहले शहीद हुआ था बड़ा भाई

bhind

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। जिले (Bhind District) के जाने माने पत्रकार रामशंकर शर्मा के पुत्र आलोक शर्मा (30 वर्ष) का हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया है। आलोक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में एलएसी के पद पर असम में पदस्थ थे। रविवार 23 मई को उनके गृह ग्राम बड़ेरी (फूफ) जिला भिण्ड (Bhind) में अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। इस दौरान वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Air India Recruitment 2021: इन पदों पर निकली है भर्तियां, सैलरी 50 हजार

जानकारी के अनुसार, बीती नौ मई को अचानक ड्यूटी के दौरान आलोक को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वायुसेना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने आलोक को वेंटिलेटर पर लिया और करीब दो हफ्तों तक वेटिलेटर पर जीवन और मौत के संघर्ष के बाद भी हालत जैसे कि तैसी बनी रही और अंत में शुक्रवार-शनिवार की रात आलोक ने अल्पायु में जीवन की अंतिम सांस ली। उनका पार्थिक शरीर असम से भिण्ड के लिए रवाना हो चुका है, जो शनिवार देर रात भिण्ड पहुंचेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)