चंबल ने भोपाल को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Published on -

भिंड –   मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजितअंडर 16 इंटर डिविजनल  क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चंबल  की टीम ने भोपाल को 108 रनों से करारी शिकस्त दी। चार दिवसीय टेस्ट मैच में चंबल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 

टॉस जीतकर चंबल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए जबाव में भोपाल अपनी पहली पारी में  163 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई। 39 रन की बढ़त के साथ  दूसरी पारी में चंबल की टीम ने  136 रन बनाए तो जवाब में खेलते हुए भोपाल की टीम 67 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार 108 रनों से चंबल ने भोपाल को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया। चंबल की ओर सोमू सिकरवार और अभिषेक यादव ने ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की, वहीं बॉलर पुनीत दंडोतिया ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर उत्कृष्ठ बॉलिंग का प्रदर्शन कर मेन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया।   चंबल की टीम की जीत पर भिंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मुख्य प्रशिक्षक तसलीम खान, रवि शेखर कटारे, सचिव संदीप चतुर्वेदी, आनंद द्विवेदी, पूर्व क्रिकेटर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी, ध्यानेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ लारा व बंटी भदौरिया व  शैलेंद्र सगर आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News