भिंड, सचिन शर्मा। भिंड शहर कोतवाली में रविवार सुबह एक बंदी युवक ने टॉयलेट क्लीनर कैमिकल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी युवक को ग्वालियर जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रोहित बाल्मीक नाम के युवक पर कुछ दिन पहले भिंड शहर कोतवाली में एक नाबालिक युवती के अपहरण और रेप का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को तलाश कर गिरफ्तारी की गई थी।
यह भी पढ़ें – Breaking News: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर किया बड़ा ऐलान
सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह आरोपी शौच के बहाने शौचालय गया और उसने वहां रखा हुआ टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुँचे साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी। मामले की सूचना मिलने पर भिंड एसपी, एडिशनल एसपी और डीएसपी हेड क्वार्टर के साथ देहात और शहर कोतवाली के थाना ओर भारी पुलिस भी मौके पर पहुँच कर घटना के संबंध में वृस्तृत जानकारी ली।
यह भी पढ़ें – Morena News: बाइक सवार दंपत्ति पर बदमाशों ने पत्थर से हमला कर लूटने का किया प्रयास
मौके पर तहसीलदार को भी बुलाया गया जिन्होंने आरोपी के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक पर कुछ दिन पहले ही एक नाबालिक लड़की को अगवा करने का मामला दर्ज हुआ था। बाद में नाबालिक पीड़िता ने बयान दिए थे, कि आरोपी उसे जबरन साथ ले गया था और बाद में उसके साथ जबर्दस्ती संबंध भी बनाये। जिसके आधार पर आरोपी रोहित पर IPC की धारा 363, 376 समेत पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: उमा भारती ने शराब के दुकान में की तोड़फोड़, किन्नर महामंडलेश्वर ने जताई नाराजगी
युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई है। हालांकि एहतियातन उसे ग्वालियर रैफर कराया है, इस पूरे घटना क्रम के बाद भिंड एसपी का कहना है कि थाने में बंदियों की सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक है। इस मामले में जांच कराई जाएगी और अगर गलती सामने आती है तो जो भी पुलिसकर्मि दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।