भिण्ड, गणेश भारद्वाज| कहा जाता है मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय। लेकिन भिण्ड में बोला जा रहा है ‘जाको राखें महेश वकील मार सके ना कोय….,ऐसा ही कुछ वाक्या भिण्ड नगर के बीचोंबीच स्तिथ गौरी सरोवर में सामने तब आया जब एक युवक के द्वारा एक कार अनियंत्रित होकर गौरी सरोबर में समा गई। जैसे ही कार सरोवर में गई तो वहां पास ही सरोवर किनारे रहने वाले एड महेश मिश्रा ने कार चला रहे युवक को बचाने तेजी से गहरे गौरी सरोवर में छलांग लगा दी और बड़े भारी प्रयास से कुछ अन्य लोगों के प्रयास से उस युवक रितिक उर्फ पिंकू जैन की जान बचा ली, दो रोज पहले घटित हुई इस वारदात के बाद आज एड महेश मिश्रा के द्वारा डूबते युवक को बचाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो देख लोग एडवोकेट मिश्रा जी के साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ज्ञात हो कि मिश्रा जी इससे पहले भी गौरी में डूबने वाले लोगों की जान बचा चुके है। ज्ञात हो कि पिछले मार्च महीने में शिवरात्रि के दिन भी एक कार के डूबने के कारण तीन लोगों की मौत हुई थी। कार चालक युवक रितिक उर्फ टिंकू जैन पुत्र प्रमोद जैन निवासी हाट बाजार भिण्ड को बचाने वाले इन वकील साहब को अटेर के पूर्व विधायक हेमन्त कटारे ने राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र नवल सिंह रावत को पत्र लिखा है। इस साहसी कार्य के लिए सोशल मीडिया पर लोग वकील महेश मिश्रा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
https://twitter.com/mpbreakingnews/status/1328752202500907008