भाजपा शासन फैला रहा कोरोना संक्रमण, जनता दे सामाजिक दंड: विवेक तन्खा

भिण्ड, गणेश भारद्वाज| पूर्व मंत्री गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) की नदी बचाओ यात्रा में आज राज्यसभा सांसद विवेक तंखा (Vivek Tankha) सम्मलित हुए। नदी बचाओ यात्रा यात्रा (Nadi Bachao Yatra) निकालने के लिए गोविंद सिंह को दिया साधुवाद देते हुए कहा कि वे प्रदेश भर में इस अभियान को चलाएं। उन्होंने कहा कि यदि यह राजनीतिक कार्यक्रम होता तो मैं इस विकराल कोरोना संक्रमण काल में इस यात्रा में सम्मिलित नहीं होता क्योंकि इसका मकसद नदियों को बचाना है यह एक सामाजिक सरोकार का कार्य है इसलिए मैं संक्रमण काल में भी इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आया हूं। यह बात हम आएंगे सभी एक स्कूल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता विवेक तंखा ने कही।

अवैध खनन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी उठाया था मैंने प्रदेश में अवैध उत्खनन का मुद्दा मुद्दा और गोविंद सिंह जी ने मेरा समर्थन किया था, इसके लिए उनका मैं आभारी हूं। कोरोना संक्रमण काल को लेकर भाजपा को घेरते हुए श्री तंखा ने कहा कि भाजपा शासन के माध्यम से फैला रही है कोरोनाय संक्रमण, भाजपा की सभाओं में हजारों लोग एकत्रित होते हैं और जब कमलनाथ जी कोई सभा करते हैं तो धारा 144 लगा दी जाती है हालांकि में व्यक्तिगत तौर पर इस बात का धुर विरोधी हूं की बड़ी भीड़ वाली सामाजिक यह राजनीतिक सभाएं आयोजित की जाए । भाजपा के नेता जनता के स्वास्थ्य साथ जिस प्रकार से खिलवाड़ कर रहे हैं उसके लिए जनता उसे वोट न देकर सामाजिक दंड दे। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संक्रमण काल को मजाक बनाकर रख दिया है ।श्री तंखा ने कहा कि मैंने तीन रोज पहले ट्वीट करके राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं जिससे कि उनके परिजन उन्हें देख सके कि वे किस हाल में हैं। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उनके परिजनों को अंधेरे में रखा जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News