Bhind : SP साहब न होते तो भैंस तो गई थी पानी में

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। पुलिस के सामने कभी कभी ऐसे मामले आते हैं, जब बात डंडे या गोली से नही बनती। बात बनती है तो बोली से। कुछ ऐसा ही मामला भिंड में सामने आया जब सिंध नदी में तेज बाढ़ आई और इसमें सब कुछ तबाह हो गया। इसी दौरान भारौली कलां के एक किसान राहुल सिंह कुशवाह की भैंस भी बाढ़ में बह गई। किसान बेचारा भैंस को खोजता रहा। एक दिन उसके कुछ साथियों ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में भैंस को लेकर झगड़ा होते हुए देखा और उस वीडियो को देखकर पहचान हुई कि यह भैंस तो राहुल सिंह की है।

Indore : पाकिस्तान से आए 75 शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता, सांसद ने किया गरबा


About Author
Avatar

Harpreet Kaur