सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड से करेंगे विकास यात्रा की शुरुआत, रथों को दिखायेंगे हरी झंडी, करेंगे हित लाभ का वितरण

Atul Saxena
Published on -

Bhind News :  शिवराज सरकार (Shivraj Government) कल रविवार 5 फरवरी रविदास जयंती से प्रदेश में विकास यात्रा (MP Vikas Yatra) निकाल रही है, इस यात्रा का उदेश्य जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां और उसकी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है, साथ ही ऐसे लोग जो मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (CM Jan Seva Abhiyan)  के बावजूद योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी लाभ दिलवाना है, सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)  कल भिंड से इसकी शुरुआत करेंगे, यहाँ वे विकास यात्रा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम शिवराज यहाँ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चम्बल संभाग के तीन जिलों के हितग्राहियों को हित लाभ भी प्रदान करेंगे और स्वीकृति पत्र भी देंगे।

संत रविदास जयंती 5 फरवरी को भिंड में चंबल संभाग के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरण किया जाएगा, साथ ही विकास यात्रा का भी शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और श्योपुर की जनता के साथ साथ  जन-प्रतिनिधि  भी मौजूद रहेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कल शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान प्रदेश में सुशासन के विस्तार की दिशा में एक प्रभावी कदम है। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को जोड़ने से जरूरतमंद लोगों का जीवन बेहतर होगा और शासन की कल्याणकारी मंशा का विस्तार भी होगा, ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा जाए। ऐसे कार्यक्रम प्रत्यक्ष संवाद का माध्यम भी बनते हैं।

सीएम शिवराज ने की तैयारियों की समीक्षा 

मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित समत्व भवन से मुख्यमंत्री ने भिंड में जारी तैयारियों की वर्चुअली जानकारी प्राप्त की। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया तथा नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। उधर जिला प्रशासन भिंड ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, जानकारी के अनुसार कार्यक्रम भिंड के एम.जे.एस. ग्राउंड पर दोपहर 12:40 बजे कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा।

करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन होगा 

संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 150 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बने 42 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 242 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले 79 कार्यों का भूमि-पूजन किया जाएगा। शिवराज यहाँ आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास और जन-कल्याण पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 

मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में मुरैना और श्योपुर में प्राप्त आवेदनों में से 95 प्रतिशत से अधिक तथा भिण्ड में 91 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। भिंड में 661, मुरैना 628 और श्योपुर में 287 शिविर लगाये गये। इन 1571 शिविरों में प्राप्त 4 लाख 386 आवेदन में से 3 लाख 77 हजार 886 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम से भिण्ड, मुरैना और श्योपुर के सभी गाँव, कस्बों और नगरों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा। कलेक्टर सतीश कुमार एस ने तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी ।

विकास यात्रा रथों को सीएम दिखायेंगे हरी झंडी 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड से ही प्रदेश स्तरीय विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे, सीएम कार्यक्रम स्थल से 5 रथों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे। जो प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए शहर शहर गाँव गाँव जायेंगे, आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है, ये यात्रायें 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जाएँगी।

प्रभारी मंत्री और कलेक्टर्स तैयारियों में जुटे 

मुख्यमंत्रीके निर्देश पर सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने अपने अपने प्रभार वाले जिलों में विकास यात्राओं की तैयारियां देखने पहुँच गए हैं, उधर जिला कलेक्टर भी अपने अपने जिले में शासन की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने और पात्र हितग्राहियों को उसका लाभ पहुँचने की निगरानी करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News