Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कलेक्टर ने की हर घर और प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन रखने की अपील, शहर को चाहने वालों ने खुलकर रखे सुझाव

भिण्ड,गणेश भारद्वाज| भिंड शहर को एक बार फिर से स्वच्छता के पायदान पर अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए कलेक्टर डॉ वीरेंद्र रावत ने मिशन स्वच्छ भिंड के स्वयंसेवी ओं की कलेक्टर सभागार में एक बैठक ली इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंद्र पाल सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री रावत ने नगर के प्रत्येक आवास और प्रतिष्ठान के मालिकों से आव्हान किया है कि वे अपने अपने घर और प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन अवश्य रखें और उसमें ही कचरा डालें नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए वह भी अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि भिंड शहर इन दिनों स्वच्छता के मामले में पिछड़ा हुआ है यहां का ड्रेनेज सिस्टम बेहद खराब है इसे सुधारने के लिए हम सब को आगे आना ही होगा। सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा ने कहा कि नगर में रात की शिफ्ट में भी सफाई हो, इस हेतु हर वार्ड को टारगेट के रूप में लें, गोल मार्केट और बाजार में बहुत गंदगी रहती है। कचरा डंप हेतु शहर में व्यवस्था बने।

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News