भिंड, डेस्क रिपोर्ट। आज भी हमारे समाज में रंग को लेकर भेदभाव है, गोरे रंग को सुंदरता की निशानी समझा जाता है और अक्सर सांवली लड़कियों को रंग के कारण कभी न कभी तंज सुनने ही पड़ते हैं। ऐसा ही मामला भिंड में सामने आया जहां दुल्हन की मुंहदिखाई के समय किसी महिला ने कह दिया कि ‘दुल्हन को काली है।’ बस इसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया।
Video : कलयुगी बेटे ने मां के साथ की मारपीट, पैसों की मांग को लेकर बदसलूकी
मामला बरासो थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव का है, यहां शादी के बाद रेखा कुशवाहा के घर मुंहदिखाई की रस्म चल रही थी। इस रस्म में आसपड़ोस और पहचान की महिलाएं घर आकर दुल्हन का चेहरा देखती हैं और नेग में उसे पैसे या तोहफे देती है। रस्म चल ही रही थी कि एक महिला ने कह दिया कि ‘दुल्हन तो काली है।’ इसपर वहां खड़ी दूसरी महिला ने दुल्हन का पक्ष लेते हुए कह दिया कि गोरी लड़कियां तो बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाती है। मौके पर एक 17 साल की लड़की शिवानी भी खड़ी थी जिसका रंग गोरा था। उसे लगा कि ये तंज उसपर कसा गया है और वो उस महिला से लड़ पड़ी। किसी तरह समझा बुझाकर लड़की को घर भेजा गया लेकिन वो काफी गुस्से में थी और घर जाकर उसने ये बात अपने घरवालों को बता दी। फिर क्या था, शिवानी के घरवालें मौके पर पहुंच गए और वहां आपस में विवाद होने लगा। हालत ये हो गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और दांत से भी काट लिया। बाद में ये मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।