ददरौआ धाम में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का अलग अंदाज, बताया- विधर्मियों को क्यों हजम नहीं होते कथा प्रवचन

MP Home Minister Dr. Narottam Mishra targets opponents : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जितने राजनीति में महारथ रखते हैं उतना ही उन्हें धर्म का ज्ञान हैं। साधु-संतों, भागवताचार्यों, कथा वाचकों के आशीर्वाद लेने में आगे रहने वाले नरोत्तम मिश्रा हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर भी शास्त्रोक्त पलटवार करते हैं। उनका ऐसा ही एक अंदाज ददरौआ धाम भिंड में चल रही बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में देखने को मिला।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को ददरौआ धाम में चल रही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को सुनने पहुंचे। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री और ददरौआ सरकार महामंडलेश्वर रामदास महाराज के दर्शन किए और उनके आदेश पर पंडाल में मौजूद धर्म प्रेमियों को संबोधित भी किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....