मेहगांव में 4 बच्चों के डूबने पर प्रभारी मंत्री राजपूत ने जताया दुख , 21 को मृतकों के परिजनों से मिलेगे, परिजनों को देंगे 4 लाख की सांत्वना राशि

भिण्ड, डेस्क रिपोर्ट। मेहगांव कस्बे के मौ रोड पर स्थित तालाब में गणेश विसर्जन उपरांत 4 बच्चों के डूबने से हुई असमय मौत पर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा इस प्रकार की ह्रदय विदारक घटनाएं अंतर्मन को तोड़ देती हैं, मेरा ये प्रयास रहेगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया गांजे से भरा ट्रक, नमक की आड़ में की जा रही थी गांजे की तस्करी

प्रभारी मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार सूबे के हर व्यक्ति के दुःख को अपना समझती है इसीलिए मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से इस वीभत्स घटना के प्रत्येक म्रतक बालक के परिजनों को लाख की राशि प्रदान करने के लिये जिला कलेक्टर को आदेश दिया है और 21 सितम्बर को मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी सम्वेदनाएँ प्रकट कर उन्हें सम्बल प्रदान करेंगे और उन्हें 4-4 लाख के चैक प्रदान करेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur