भिण्ड| गणेश भारद्वाज| पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाईस्कूल परीक्षा में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर आए मेहगांव के छात्र अभिनव शर्मा से फोन पर चर्चा की, श्री सिंधिया ने फोन पर अभिनव शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि बहुत बढ़िया बेटा, आपने पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है, मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं।
श्री सिंधिया ने आगे बात करते हुए अभिनव शर्मा से पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो अभिनव शर्मा ने अत्यंत उत्साहित होकर कहा कि सर मैं बड़ा होकर आईएएस बनना चाहता हूँ| जिसे सुन श्री सिंधिया एक बार मे समझ नहीं पाये क्योंकि अभिनव को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उससे फोन पर बात कर रहे हैं तब सिंधिया जी ने दुबारा पूछा तब अभिनव ने पुनः दोहराया कि वो आईएएस बनना चाहते हैं| ये सुनकर सिंधिया बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा बहुत अच्छे, जरूर बनोगे।
इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि कहां रहते हो तो अभिनव ने जवाब दिया कि भिण्ड जिले के मेहगांव में रहता हूँ जहां के ओपीएस भदौरिया हैं, तब सिंधिया ने कहा कि मैं जब मेहगांव आऊंगा तब आपसे जरूर मिलूंगा, तुम सीधे मेरे पास आना और कहना कि मेरी आपसे बात हुई थी, इस पर अभिनव ने कहा कि जरूर सर, मैं आपसे जरूर मिलूंगा।