Bhind News – दबोह कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा ताला, इलाज नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बार फिर शिकायत आयी है। इस बार यह शिकायत लहार अनुभाग के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दबोह कसबे से है। विगत 2 माह से छुट्टी पर चल रहे चिकित्सक के आभाव में तकरीबन 56 गावों के मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। प्रसाशनिक दस्तावेज़ के अनुसार दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 11 कर्मचारियों में एक चिकित्सक एक कम्पाउण्डर एक एमपीडब्ल्यू, 04 स्टॉप नर्स, एक बार्ड बाय 02 स्वीपर एक डेटा एंट्री ऑपरेटर पदस्थ है।

Morena News : तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, लगी भीषण आग, चालक मौके से फरार

लेकिन आज जब हमारी टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल में ताला लटकता मिला। लोग ओपीडी कक्ष को देखकर बिना ही उपचार के लौट रहे थे। यहाँ हर रोज तकरीबन 100 से अधिक मरीज ओपीडी के लिए पहुँचते हैं। सबसे अधिक मजे की बात यह है कि इस अस्पताल में पदस्त दो कर्मचारीयो के निजी मेडिकल हैं और वह जयादातर सेवाएं वहीँ देते हैं। सूत्रों की माने तो निजी अस्पताल द्वारा शासकीय दवाये भी खपाई जा रही है। यहाँ स्थिति कितनी बद्द्तर है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यहाँ डिलेवरी बार्ड में एक बर्ष में 06 प्रसूताओं की मौत के मामले सामने आए है। यहां पर एएनएम का पद खाली है और महिलाओं की डिलेवरी स्टॉफ नर्सो के भरोसे हो रही है। यहाँ प्रसव के 04 घण्टे बाद ही मरीजों की छुट्टी कर दी जाती है। जिससे ब्लीडिंग जैसी समस्या होने पर मरीजो की मौत भी हो जाती है।

वैसे तो अस्पताल के खुलने का आधिकारिक समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक है परंतु यहाँ अस्पताल सुबह 11 बजे अस्पताल खोला जाता है और दोपहर 01 बजे बन्द कर दिया जाता है। यहाँ यह बताना मुनासिब होगा कि मुख्यालय पर एक दर्जन से अधिक चिकित्सको को पद दिए गए है फिर भी 02 माह से दबोह अस्पताल चिकित्सक विहीन चल रहा है।

MP के रेल यात्रियों के काम की खबर, फिर शुरू हुई ये मेमू ट्रेन, 13 फरवरी तक ये ट्रेनें रद्द

मरीजों से बात की, इनका कहना है:-

मैं दबोह कसबे के बार्ड 04 का निवासी हूँ दोपहर 02 बजे अस्पताल ईलाज कराने आया परन्तु यहाँ ताला लटक मिला है, कोई भी कर्मचारी अस्पताल में मौजूद नही है। अब मैं घर लौट रहा हूँ।
श्यामू राजोरिया
(बार्ड 04 दबोह)

इनका कहना है:-
मैं दबोह अस्पताल ईलाज कराने आया था परंतु कोई भी कर्मचारी नही मिला ईलाज के अभाव में मुझे वापस लौटना पड़ रहा है।
नन्दराम दोहरे
(बार्ड 01 दबोह)

इनका कहना है:-
ड्यूटी के दौरान यदि स्टाफ नदारद है तो मामले की जाँच कर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. अजीत मिश्रा
(सीएमएचओ भिंड )
भिंड से सचिन शर्मा


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News