दंदरौआ धाम में हुए हादसे पर बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही यह बात, जानें

भिंड,सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हुनमान कथा चल रही है जहाँ आज एक बड़ा हादसा होने की भी जानकारी मिल रही है जहाँ एक महिला की मौत हो गई और 4 श्रद्धालु भी घायल हो गए।

बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की महिला की मौत दम घुटने के कारण हुई मंगलवार के दिन दंदरौआ धाम पर हजारों की भीड़ होती हैं लेकिन अभी हनुमान कथा चल रही है। तो भीड़ की संख्या लाखों में पहुंच गई हैं। आज दंदरौआ पर 3 लाख से अधिक लोगो की भीड़ हुई थी भीड़ में आज एक हादसा भी हुआ था दोपहर में मुरैना से आई महिला जो अपने बेटे के साथ दर्शन के लिए आई थी उसकी मौत हो गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”