राजसी ठाट-बाट के साथ होगी गरीब की बिटिया की शादी

Published on -
marriage-of-poor-daughter-inbhind

भिंड। जिले की बबेडी पंचायत के मुकुट पूरा गांव के रामशरण सिंह चौहान की सबसे बड़ी बिटिया चांदनी  जो पूरा परिवार अंधत्व से अभिशप्त है जिसकी बड़ी बिटिया चांदनी की शादी बिहारी बाल मंदिर परिसर में आगामी 17 जनवरी को राजसी ठाट बाट के साथ आयोजित होगी। आज इस हेतु भिंड के विभिन्न समाजसेवी ओं के द्वारा बिहारी बाल मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त व्यवस्थाओं का बंटवारा किया गया बैठक की अध्यक्षता बिहारी बाल मंदिर चेयरमैन श्री राजेश शर्मा के द्वारा की गई बैठक में श्री राजेश शर्मा ने बताया कि रामशरण की बिटिया की शादी पूरे हर्षोल्लास और ठाट बाट के साथ परिसर में आयोजित की जाएगी । इस हेतु हम सब ने अपनी व्यवस्थाओं का बंटवारा आज किया है कार्यक्रम में नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संचालिका श्रीमती नितेश अमित जैन ,रामकुमार पुरोहित, उमेश सिंह भदौरिया, सन्तोष मसूरी, स्कूल प्रिंसिपल ,बरिष्ठ समाज सेवीयोंअलावा बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी पत्रकारगण मौजूद रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News