बागी विधायक और उपाध्यक्ष को भाजपा ने किया निष्कासित

mp-election-Rebel-legislator-and-Vice-President-expelled-from-BJP

भिंड| भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से बगावत करने वाले अपने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और जिले के उपाध्यक्ष और पूर्व में पार्टी के प्रत्याशी रहे अमरीश शर्मा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी अब उन लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है जो कि बगावत करने वाले नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का सहयोग नहीं कर रहे हैं |

ज्ञात हो कि भिंड में स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का टिकट काटकर पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह को भाजपा ने इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है | चौधरी राकेश सिंह के प्रत्याशी बनने के बाद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बगावत करते हुए समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल किया और पार्टी के मनाने के बाद भी वे नहीं माने और अब वे पूरे दमखम के साथ पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में है| इसके अलावा लहार से अमरीश शर्मा जो कि भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता और जिले के उपाध्यक्ष थे उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा और अब हाथी पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी के रसाल सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News