अपनी ही सरकार से क्यों नाराज हुए यह कांग्रेस विधायक

mp-news-in-hindi-Why-the-Congress-MLA-upset-with-kamalnath-government

भिंड| “हम सरकार में हैं पर असरकारी नहीं। हम अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्यादा तिरस्कार और अपमान हुआ तो हम सरकार गिरा देंगे”। ऐसी ही कुछ बातें दबी जुबान से प्रदेश की सरकार की नींव सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक अपने शुभचिंतकों और साथियों से करते हुए सुनाई दे जाएंगे… बस जरूरत है ठीक से कान लगाकर उन्हें सुनने की।

पहले कमलनाथ सरकार ने एक फरमान जारी किया कि केवल सरकार के सात मंत्री ही मीडिया से मुखातिब हो सकेंगे, मीडिया के सामने अपनी बात रख सकेंगे लेकिन इन सात मंत्रियों में से सिंधिया खेमे का एक भी मंत्री नहीं था दूसरी ओर कल ही भिंड में गोहद से भारी मतों से जीतने वाले और कद्दावर मंत्री लाल सिंह आर्य को हराकर विधानसभा में दूसरी बार पहुंचने वाले विधायक रणवीर जाटव अपनी ही सरकार से और कुछ मंत्रियों से खफा-खफा से दिखाई दिए । सर्किट हाउस पर पहली बार जिले में आए प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए जब विधायक महोदय पहुंचे तो वे प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के कमरा नंबर 1 में प्रवेश ही नहीं कर सके। विधायक रणवीर जाटव कहना था कि उन्हें कमरे के अंदर बुलाया ही नहीं गया, इस बात से विधायक जी नाराज हुए और अपने घर जाकर बैठ गए और फिर क्या था सरकार का सिर दर्द बढ़ गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News