MP News: रिलीव से पहले कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ से अधिक की सामग्री जब्त

MP News

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। जिला प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी राजसाती कार्यवाही हुई है। खनिज (रेत गिट्टी) का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वाले 20 वाहन राजसात, 04 ट्रक, 12 ट्रैक्टर-ट्राली राजसात, एक लोडर वाहन, एक हुडई रोलेक्स भी राजसात, सिंध नदी में अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ी गई। चार पनडुब्बियां एवं एक इंजन भी राजसात, गुजरे फरवरी माह में अवैध उत्खनन व परिवहन करते पकड़े गए थे। सभी वाहन, अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर पूर्व कलेक्टर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत की अंतिम सबसे बड़ी कार्यवाही है।

जानकारी के मुताबिक रेत और गिट्टी खनिज का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुए पकडे गए। 18 वाहनो व चार पनडुब्बियों को राजसात कर दिया है। ये सभी वाहन और पनडुब्बियां पकड़े जाने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विभिन्न थानों की पुलिस व खनिज विभाग के द्वारा की गई। जिसके द्वारा जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया द्वारा राजसाती कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर कार्यालय को भेजा गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi