सावधान : अब घातक एथेनॉल से बनाकर बेचा जा रहा दूध और घी, भिंड में पकड़ी नकली दूध की फैक्ट्री

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। सरकार की सख्ती के बावजूद भी प्रदेश में मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है, मामला अब भिंड से है, जहां जिले में नकली दूध का कारोबार जोरों से चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस और खाद्य विभाग के अफसरों ने मानपुर में नकली दूध की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से टीम को करीब पांच हजार लीटर नकली दूध, 100 किलो घी और बड़ी मात्रा में दूध में मिलाया जाने वाला केमिकल जब्त किया गया।

MP में बर्ड फ्लू की आशंका! 50 से ज्यादा कौवे मिले मृत, जाँच में जुटी टीम

पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को लगातार शिकायते मिल रही थी जिसके बाद टीम ने इलाके में सर्वेश नरवरिया और संतोष नरवरिया की डेयरी पर छापा मारा गया। यहां नकली दूध तैयार करने वाला केमिकल समेत अन्य सामग्री मिली है। पुलिस के मुताबिक मौके पर 5 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस 300 किलो क्रीम, 100 किलो मिलावटी घी, पाम ऑइल, 6 बोरी माल्टोस पाउडर, 10 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर घुला हुआ केमिकल, 10 लीटर शैम्पू आदि सामान जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पिकअप वाहन और टैम्पो भी मिला है। ये लोग मिलावटी दूध तैयार करके टैम्पो से भिंड व ग्वालियर में सप्लाई करते थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur