अब करोना को लेकर फैला यह अंधविश्वास

भिंड। गणेश भारद्वाज।

हम चाहे लाख वैज्ञानिकता बात करें ,आधुनिकता की बात करें लेकिन अंधविश्वास है कि हमारा पीछा छोड़ ही नहीं रहा ।वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोरोना को लेकर भी कुछ ऐसा ही है। भिंड जिले में कई लोग घर के बाहर यमदीप जला रहे हैं ।उनका यह मानना है कि ऐसा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं और वह मृत्यु के लिए उस घर पर नहीं आते जहां पर यमदीप जलते हैं ।इसी के साथ साथ एक अफवाह यह भी फैल रही है कि घर में रखी रामचरितमानस में अगर कोई बाल मिलता है तो उसे पानी में घोलकर पीने से को रोना नहीं होगा। कई साधु-संत तो कोरोना वायरस निवारक गंडा ताबीज भी बनाकर लोगों को दे रहे हैं और उसके बदले में उनसे अच्छी खासी रकम ऐठ रहे हैं ।कोरोना से झाड़ने के लिए भी कई तांत्रिक सक्रिय हो गए हैं ।हैरत की बात यह है कि अनपढ़ों की छोड़िए कई पढ़े-लिखे लोग भी इनकी चपेट में आ रहे हैं ।हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की अंधविश्वासों में ना पड़े और कोरोना के प्रति केवल और केवल सतर्क रहकर ही अपना बचाव करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News