भिंड, सचिन शर्मा। Bhind news प्रशासन भले ही प्रदेश के युवाओं को नसे की लत से दूर रखने के लिए कई हथकंडे अपना ले, लेकिन घरों-घर बनती शराब इन सभी मंसूबे पर पानी फेरती नजर आ रही है। एक ऐसी ही पहल भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चैहान ने शुरू की है और इसी के तहत वह कार्रवाही भी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एएसपी कमलेशन कुमार खरपुसे, मेहगांव एसडीओपी आरके एस राठौर के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने कच्ची अवैध शराब पकड़ी।
पुलिस को मिली मुखबिरों की सूचना से मिथुन ग्राम विजयगढ़ के घर कच्ची अवैध शराब का भंडार मिला। मिली जानकारीक के अनुसार विजयगढ़ के घर से 55 लीटर हाथ भट्टी की बनी देसी शराब व शराब बनाने के बर्तन व अन्य मसूरका जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34/2 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। बतादें कि आरोपी के खिलाफ पूर्व से ही 5 अपराध पंजीबध्द हैं।
यह भी पढ़ें- Morena News : मुरैना से भोपाल भेजा जा रहा था लाखों रुपये का पनीर, प्रशासन ने की कार्रवाई
पुलिस इस तरह की कार्रवाही आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है, अगर ऐसी ही सख्त कार्रवाही होती रही तो निश्चित ही जिला भिंड में युवागढ़ नसे से मुक्त होते नजर आएंगे।