आर्यन हत्याकांड का पुलिस ने किया नया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

भिंड,सचिन शर्मा। दो दिन पहले मंगलवार के दिन भिंड (Bhind) के चंद्नपुरा इलाके के निर्माणाधीन मकान में 11 वर्षीय मासूम आर्यन शर्मा की डेड बॉडी मिलने के बाद परिजनों द्वारा जताई गई अपहरण और हत्या की आशंका के बाद भिंड पुलिस ने मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया है, फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने के मामले में स्कूल संचालक सहित छ: लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े…अंकिता लोखंडे ने शेयर की नई रोमांटिक तस्वीर, लगी बेहद खूबसूरत, देखें


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”