Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

केमिकल से नकली दूध बनाने वाली डेयरी पर छापा, भारी मात्रा में सामान जब्त

भिंड,सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में सफेद जहर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को एसटीएफ ग्वालियर की टीम ने अंजाम दिया है, रहाउली गांव में संचालित राधे डेयरी पर ग्वालियर से आई एसटीएफ टीम और भिंड के खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से भारी मात्रा में मिलावटी दूध समेत बहुतायत में नकली दूध तैयार करने की सामग्री और कैमिकल्स बरामद की हैं।

यह भी पढ़े…बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू करने मांगी एयरफोर्स से मदद, कलेक्टर ने लिखा पत्र

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”