भिंड| लाजपत राय अग्रवाल| भिंड जिले में ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए गुना सांसद और लोकसभा में मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले की धर्म किसी के बाप की बपौती नहीं है धर्म हर व्यक्ति का निजी मामला है। मेरे अनुसार धर्म राजनीति और राजनीति में धर्म का कोई स्थान नहीं है | उन्होंने कहा कि शिव’राज’ में गरीब को खाना नहीं, किसान को दाम नहीं, नौजवान को काम नहीं और शिवराज को चिंता नहीं, शिवराज को केवल कुर्सी खिसकने की चिंता है जबकि सिंधिया परिवार को कभी कुर्सी की चिंता नहीं रही है।
सिंधिया ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन कुछ नहीं इन लाइन हो गया है, भाजपा अपने आप ही जीते जात, काहे करे कर्जा माफ जितना प्यारा किसान को खेत उतना प्यारा भाजपा को रेत नर्मदा, चंबल व सिंध सहित हर नदी प्रदेश में अवैध उत्खनन की चपेट में है। सिंधिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही रेत के सभी कॉन्ट्रेक्ट निरस्त होंगे|
व्यापम घोटाले की याद दिलाते हुए सिंधिया ने कहा कि छात्र जेल में मगरमच्छ हवा में बाहर है। एक विज्ञापन आज कुछ तूफानी करते हैं के तर्ज पर नोट बन्दी की मोदी ने, भाजपा कार्यकर्ता ने बैंक के पीछे से घुसकर अपने काले धन को सफेद किया | सिंधिया ने कहा वाजपेयी मेरे सम्माननीय, आदर्श व्यक्तित्व थे, राजनीति का भी कुछ स्तर होना चाहिए। श्री सिंधिया ने भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे को समर्थन देने की अपील भी जनता से की और दोनों हाथ उठवाते हुए कांग्रेस को वोट करने का आव्हान किया इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे सहित पूर्व विधायक शिव शंकर समाधिया शपथ जाटव कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल प्रवक्ता अनिल भारद्वाज प्रिंस दुबे, तरुण कटारे, रणजीत सिंह कुशवाह, शिव प्रताप सिंह कुशवाह, राजीव दीक्षित, राहुल भारद्वाज, विनोद शिवहरे, बाबू जी अग्रवाल, स्नेह लता जैन, विनोद पंडित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे|