शिवराज के इस मंत्री ने नेहरू मॉडल के इतिहासकारों को कहा बेईमान और बदमाश

neharu model

भिंड, गणेश भारद्वाज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) के बाद अब प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया (Minister Dr Arvind Singh Bhadauria) ने नेहरू विकास मॉडल और शिक्षा पद्धति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भदौरिया बीते रोज लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल सहित भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाह और लोधी समाज के देश के कई लोधी समाज के नेता गणगौर अधिकारी सम्मिलित हुए थे।

यह भी पढ़ें…प्रेम प्रसंग से गुस्साए परिजनों ने युवक के घर मचाई तोड़फोड़, पुलिस कर रही मामले की जांच 

भिंड के अटेर रोड स्थित संगम वाटिका में आयोजित लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा में अतिथियों के द्वारा लोधी राजपूतों के इतिहास को लेकर एक ग्रंथ का विमोचन किया गया। इसी विषय पर जनसभा को संबोधित करते हुए भदौरिया ने मंच से कहा नेहरू मॉडल के माध्यम से कांग्रेस (Congress) ने शिक्षा पद्धति पर कब्जा किया और बेईमान और बदमाशों पर गलत इतिहास लिखवाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur