भिंड, सचिन शर्मा। कलेक्टर (Bhind collector) डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक वरुण अवस्थी द्वारा गठित निरीक्षण दल ने विगत दिवस स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्य के प्रति पाई गई लापरवाही पर शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि (increment) रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र वरुण अवस्थी ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा विगत 5 अक्टूबर 2021 को शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गढ़ी सीता एवं एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बीसलपुरा खण्ड भिण्ड का निरीक्षण किया गया।
Read More: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
जिसमें विद्यालय में प्रातः 11.45 बजे तक अध्ययन अध्यापन व्यवस्था प्रारंभ नहीं हुई, समय विभाजन चक्र का विधिवत संधारित नहीं किया गया। दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का विधिवत संचालन नहीं होना पाया गया तथा बेसलाईन टेस्ट के आधार पर विषयवार समूह निर्धारण नहीं किया गया एवं निरीक्षण के समय कक्षा 1 से 8 तक दर्ज कुल 65 छात्रों में से सिर्फ 5 बच्चे उपस्थित थे।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक ने उक्त पाई गईं त्रुटियों पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गढ़ी सीता के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक अरुण महेश्वरी, माध्यमिक शिक्षक मनीष श्रीवास्तव एवं एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीसलपुरा खण्ड भिण्ड की कल्पना मिश्रा की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।