भिंड, सचिन शर्मा। लहार विकासखण्ड के दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो माह से भी अधिक समय से चिकित्सक विहीन होने से बिगड़ी स्वास्थ्य व्यववस्थाओं के चलते एमपी ब्रेकिंग ने 08 फरवरी को एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितता को शीर्ष में रखते हुए, उच्च अधिकारीयों से इसे अवगत कराया था। डॉ. के अनुपस्थिति में किस तरह 2 महीने से मरीज परेशान हो रहे हैं अहम् मुद्दा था यह।
यह भी पढ़ें – पिछले 2 सालों से सोनिया गांधी के सरकारी आवास का किराया बकाया
8 फरवरी को एमपी ब्रेकिंग ने दबोह कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा ताला, इलाज नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर यह हुआ कि विभाग ने अस्पताल में डॉक्टर की पदस्थापना कर दी है। विदित हो कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने से क्षेत्र के मरीजों को प्राइवेट डॉक्टर या झोलाछापों के क्लिनिकों पर पहुंचकर इलाज लेना पड़ रहा था। ऐसे में एमपी ब्रेकिंग द्वारा समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
यह भी पढ़ें – घना कोहरा एक बार फिर बना हादसे का कारण
वीडियो देखें
गुरुवार को दबोह के अस्पताल में मेडीकल ऑफिसर के रूप में डॉ. शरद यादव की पदस्थापना की गई है। उनके आने के बाद पहले ही दिन करीब आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों ने अस्पताल पहुंचकर विभिन्न बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श लिया। जैसे जैसे लोगों तक बात पहुँच रही है, आस पास के मरीज आ रहे हैं। डॉ. यादव से जब पूछा गया कि क्या वह झोला छाप डॉ के खिलाफ कोई संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा अभी ऐसी कोई कम्प्लेन नहीं आयी है। आएगी तो निश्चित तौर पर एक्शन लिया जायेगा। साथ ही कहा अनियमितताओं को ठीक कर स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द ही सुचारु रूप से नियमित कर दी जाएँगी।