भिंड। मनीष ऋषीश्वर।
नववर्ष पर बधाइयाँ देना और पार्टियों का आयोजन होना आमबात है,लेकिन भिंड – देश भक्तों की धरा व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन द्वारा सोमवार 31 दिसंबर को शहर के बीचों बीच स्थित बद्रीप्रसाद की बगिया में ग्रुप के सदस्यों को शानदार प्रतिभोज पार्टी देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं,पार्टी के संयोजक पत्रकार गणेश भारद्वाज ने बताया कि वह पार्टी देने के लिए पिछले 2 सालों से मन बना रहे थे लेकिन कुछ दिनों पूर्व ग्रुप में एक सदस्य के द्वारा एक संदेश डाला गया जिसमें लिखा था कि ग्रुप एडमिन से पार्टी लेना चाहिए और ऐसे फ़ॉर्वर्डेड मेसेज सामान्यतः लोग व्हाट्सअप पर फारवर्ड करते रहते हैं ,लेकिन भारद्वाज जी ने उस संदेश को सार्थक रूप में लेकर एक भव्य पार्टी का आयोजन कर ग्रुप के सदस्यों में खुशियां बाँटी।
लकी ड्रा और कुछ कॉन्सोलेशन प्राइज से पार्टी में बढ़ा रोमांच
एडमिन पार्टी में लकी ड्रा और कुछ कॉन्सोलेशन प्राइज लोगों में रोमांच से सराबोर करने के लिए काफी थे, व्हाट्सएप ग्रुप में जिन सदस्यों ने ग्रुप पर आने की सहमति प्रदान की थी उनको एडमिन द्वारा एक नम्बर प्रदान किया गया था और उसी नम्बर की पर्चियों का लकी ड्रा कराया गया जिसमें प्रथम बार मे ग्रुप के सदस्य कुलदीप शर्मा जी का नम्बर आया लेकिन वह पार्टी में थोड़ी देर के लिए उपस्थित होकर चले गए जोकि पार्टी में लकी ड्रा के नियम विरुद्ध था ,पार्टी में आखिरी तक रुकने वाले व्यक्ति को ही प्राइज मिल सकी और इस प्रकार से पहले नम्बर के लकी ड्रा विजेता इंडिया आज कल चैनल के पत्रकार दिनेश सोनीजी रहे,जो लोग पार्टी में नही आये या थोड़ी देर रुककर चले गए उनको लकी ड्रा गेम से वंचित होना पड़ा।
“जा गाजर के हलुआ और भुंजे आलू ने तो मजा बांध दओ” ग्रुप जे सदस्य भिंड की मातृ भाषा में एक दूसरे से बात करते सुने गए वैसे तो एडमिन ने पार्टी में भोजन की व्यवस्था बड़ी शानदार की थी लेकिन लोगों का रुझान सर्दी के कारण गाजर के हलुआ और भुंजे आलुओं को हरी चटनी और नमक के साथ खाने पर रहा,लोगों ने पार्टी का आनंद लेते हुए अपने ग्रुप के दोस्तों सहित खूब मस्ती की।
जो नही आये उन्होंने ग्रुप पर पार्टी में मस्ती के फोटो देखे और खुद को अकेला महशूस किया,तो वहीं पार्टी में खूब हुआ नाच गाना। एडमिन द्वारा आयोजित पार्टी में प्रत्येक व्यक्ति से कुछ न कुछ एक्टिविटी कराने के लिए मंच संचालनकर्ता को निर्देशित कर दिया था और फिर क्या था ग्रुप सदस्यों ने बड़ी मस्ती के साथ गाने गाये और जमकर थिरके ,जिन लोगों को गाना नही आ रहा था उन्होंने साथ निभाने के लिए अपने ग्रुप के दोस्त से मदद मांगकर अपने गाने की नैया पार लगाई,और कुछ सदस्यों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गाने के साथ डांस भी किया,जबकि कुछ लोग पार्टी में किसी कारणवश शामिल नही हो सके तो उन्होंने ग्रुप पर पार्टी की मस्ती देखी और खुद की मायूश फ़ोटो ग्रुप पर भेजीं,पार्टी में आये व्हाट्सएप ग्रुप के लोगों का मानना था कि पार्टी इतनी शानदार थी जिसकी हम सब ने कल्पना भी नही की थी और सब ने मन ही मन एडमिन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस नववर्ष की शुरुआत जैसी ही हो हर वर्ष की शुरुआत।