गुजरात से लंबा सफर तय कर भोपाल पहुंचें मेट्रो के 3 कोच, जल्द शुरू होगा ट्रायल रन

Published on -
Bhopal Metro Project

Bhopal Metro Project : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर में मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। जल्द से जल्द मेट्रो को शुरू करने के लिए मेट्रो के कोच बुलवाए जा रहे हैं। कुछ समय पहले इंदौर में मेट्रो के कोच पहुंचे थे। जिसके बाद इसका ट्रायल रन पूरा किया गया। वहीं अब रविवार के दिन भोपाल में मेट्रो के तीन कोच गुजरात से पहुंच चुके हैं।

850 किलोमीटर का सफर तय भोपाल पहुंचें Metro Coach 

बताया जा रहा है कि गुजरात के सांवली वडोदरा से करीब 850 किलोमीटर का सफर तय कर तीन कोच भोपाल पहुंच गए हैं। कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। आज इन तीनों कोचों को शुभाष डिपो पर अनलोड किया जा रहा है।

अभी इन कोचों को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 7 से 8 दिनों का समय लगेगा। क्योंकि अभी कोचों में बैटरी और अन्य उपकरण लगाए जाने बाकि है। उसके बाद इनको पटरी पर पहुंचा कर सेफ्टी ट्रायल रन किया जाएगा। इसके लिए पहले सुभाष रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति तक कोच चलने के लिए ट्रैक को पूरा तैयार किया जाएगा। उसके बाद ही ट्रायल रन होगा। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं मेट्रो का रंग ऑरेंज हैं। ऐसे में भोपाल और इंदौर में एक जैसे रंग की मेट्रो पटरी पर दौड़ती जल्द नजर आने वाली है। अभी दोनों ही शहरों में मेट्रो का काम आधा बाकि है। ऐसे में 2024 तक इसे पूरा कर शुरू कर दिया जाएगा। जल्द ही लोग मेट्रो में सफर करने का आनंद ले सकेंगे।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News