Tue, Dec 23, 2025

Bhopal Power Cut Today: राजधानी के आज इन इलाकों में 5 घंटे नहीं रहेगी बिजली, विभाग ने कहा- मेंटेनेंस कार्य के चलते की जाएगी कटौती

Published:
Bhopal Power Cut Today: राजधानी के आज इन इलाकों में 5 घंटे नहीं रहेगी बिजली, विभाग ने कहा- मेंटेनेंस कार्य के चलते की जाएगी कटौती

Bhopal Power Cut Today : राजधानी भोपाल में बीते कुछ दिनों से मेंटेनेंस कार्य की वजह से बिजली कटौती जारी है। इसी को लेकर बिजली विभाग ने बताया कि भोपाल में आज करीब 10 से ज्यादा के इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। बिजली विभाग ने लोगों से कहा कि वो अपने जरूरी काम निपटा लें, जिस वजह से बाद में उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो। आइए जानते है आज किन इलाकों में बिजली कटौती होगी और उसकी टाइमिंग क्या है।

इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

जिन इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी उसमें इंडस पार्क, समरधा, शॉपिंग सेंटर, मुस्कान परिसर, आईटी पार्क, संतोषी विहार, चिनार कॉलोनी, लिबर्टी कॉलोनी, पृथ्वी कोर्टयार्ड के आसपास के कई इलाकें शामिल है। विभाग ने बताया कि इन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य अभी चल रहा है, जिस वजह से इसमें बिजली की सप्लाई नहीं दी जाएगी।

2 सिफ्ट में 5 घंटे के लिए रहेगी कटौती

बता दें कि आज राजधानी में बिजली कटौती 2 सिफ्ट में की जाएगी। इन इलाकों में दो सिफ्ट में समयानुसार 5 घंटे की कटौती की जाएगी। जिसमें से सबसे पहले सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिट्‌टन मार्केट, समरधा, ई-5, मुस्कान परिसर, इंडस पार्क, शॉपिंग सेंटर, आईटी पार्क, संतोषी विहार के आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। वहीं दूसरी सिफ्ट में सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक पृथ्वी कोर्टयार्ड, चिनार कॉलोनी, लिबर्टी कॉलोनी के आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई 5 घंटे के लिये बंद रहेगी।

बिजली विभाग ने जारी की सूचना

बिजली विभाग ने कटौती को लेकर कहा कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से आज राजधानी में समय के हिसाब से 5 घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने लोगों से कहा कि सभी अपना बिजली से जुड़ा जरूरी काम निपटा लें ताकि बिजली कटौती की वजह से उन्हें परेशानी न हो।