MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

बाणगंगा चौराहे पर बस हादसे के बाद सड़क पर उतरा ट्रैफिक अमला, कुछ ही घंटों में 410 बसों की कर डाली जांच, ज्यादातर अनफिट

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल का अमला सड़कों पर उतरा और शहर के प्रमुख 19 स्थानों पर स्कूल/काॅलेज बस चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुछ ही घंटों में अमले ने लगभग 410 बसों को चेक किया गया तथा 126 बसों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की।
बाणगंगा चौराहे पर बस हादसे के बाद सड़क पर उतरा ट्रैफिक अमला, कुछ ही घंटों में 410 बसों की कर डाली जांच, ज्यादातर अनफिट

BHOPAL NEWS :  भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर हुए बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने DGP को सख्त निर्देश दिए, जिसके बाद मंगलवार सुबह से परिवहन विभाग और पुलिस महकमा सड़कों पर मुस्तैद नजर आया, शहर के अलग-अलग इलाकों में टीम ने यात्री और स्कूल-कालेज बसों की जांच की।

410 बसों की जांच की गई 

सोमवार को भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहन चालकों को टक्कर मार दी, घटना में एक डाक्टर युवती की मौके पर ही मौत हो गई, वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया वही जब पुलिस ने बस के दस्तावेज चेक किए तो बस का परमिट और फिटनेस एक्सपायर मिली, घटना के बास सीएम ने DGP को प्रदेशभर में अभियान चलाकर यात्री बस और स्कूल-कालेज बस चेक करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मंगलवार को नगरीय यातायात पुलिस भोपाल का अमला सड़कों पर उतरा और शहर के प्रमुख 19 स्थानों पर स्कूल/काॅलेज बस चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुछ ही घंटों में अमले ने लगभग 410 बसों को चेक किया गया तथा 126 बसों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की। जांच में ज्यादातर बस चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं मिले। फिलहाल कुछ पर कार्रवाई की गई वही कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया। कार्रवाई अभियान 31/05/2025 तक निरंतर जारी रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस की अपील 

नगरीय पुलिस भोपाल का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करे, तथा अपने वाहनों में उक्त प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग नहीं करें। यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।