युवा कलाकार रख रहे है टीवी सीरियल और बॉलीवुड में कदम, कॉमेडी किंग मोहित शो में बिखेरेगे जलवा
सिन्धी समाज के युवाओं ने बॉलीवुड की तरफ भी अपना कदम बड़ा दिया है और टीवी सीरियलों में भी समाज के कलाकार नजर आने लगे है।
Bhopal- Youth of Sant Nagar Perform in Comedy Show : सिंधी समाज व्यापार में पहचान बनाने के बाद कला के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने में जुट गया है। आज कल की युवा पीढ़ी के सिंधी समाज के कई कलाकार इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे है और देश विदेशों में समाज सहित अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे है। समाज के युवाओं ने बॉलीवुड की तरफ भी अपना कदम बड़ा दिया है और टीवी सीरियलों में भी समाज के कलाकार नजर आने लगे है। राजधानी भोपाल के व्यापारी नगर बैरागढ़ के युवा कलाकार मोहित शेवानी कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना रहे है। वहीं संत नगर होनहार छात्रा एंजल चंदनानी भी बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रख चुकी है,जो बेहद ही समाज के लिए गर्व और खुशी की बात है। संत नगर के मोहित एक टीवी चैनल में आठ फरवरी से नजर आने वाले है।
युवा कॉमेडी किंग के नाम से पहचाने जाने वाले मोहित शेवानी
राजधानी के उपनगर में रहने वाले युवा कॉमेडी किंग के नाम से पहचाने जाने वाले मोहित शेवानी आने वाले सोमवार 6 फरवरी से राष्ट्रीय टीवी चैनल दंगल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो प्रोफेसर पांडे के पाँच परिवार में धमाकेदार अंदाज में नजऱ आने वाले है। देश विदेश में रहने वाले समाज के लोगो के लिए यह गर्व की बात है कि संतनगर के रहने वाले मोहित राष्ट्रीय चैनल पर एक सिंधी किरदार चंदू चंदानी का रोल निभाते हुये दिखाई देगें। इस धारावाहिक के लेखक समाज के नितिन केसवानी है, केसवानी इंडस्ट्री में पटकथा एवं संवाद लेखन का जाना पहचाना नाम है। साथ इस इस धारावाहिक का निर्देशन तारक मेहता जैसे अनेक कॉमेडी शो को डायरेटर करने वाले मालव राजद द्वारा किया गया है इसको प्रोड्यूस डीजैस क्रिएटिव द्वारा किया गया है। इस धारावाहिक की पूरी कहानी झीलो के शहर भोपाल पर लिखी गई है इस धारावाहिक का पहला एपिसोड 6 फरवरी को दंगल टीवी 2 पर रात 8.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। सिन्धी समाज के लोगो ने भी खुशी जाहिर की है।
संबंधित खबरें -
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट