राजधानी भोपाल में 03 जून को राहुल गांधी का आगमन हो रहा है, राहुल गांधी के भोपाल के इस एक दिवसीय दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्ग परिवर्तित किए है, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
यह रहेगा रूट
राहुल गांधी एयरपोर्ट से रवाना होकर स्टेट हेंगर तिराहा, लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक चौराहा ,बाणगंगा चौराहा , रोशनपुरा , अपैक्स बैंक तिराहा, लिंक रोड-1, 1250 चैराहा होकर पीसीसी कार्यालय पहुचेगे।
इस दौरान के मार्ग के आस-पास का सामान्य यातायात कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्गों से निम्नानुसार संचालित होगा।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विशेष प्लेन एयर पोर्ट लैण्ड होने पर गांधीनगर/एयरपोर्ट की ओर से आने वाला यातायात गांधीनगर/आसाराम तिराहा से करोंद, बायपास होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
जो यातायात पॅालिटेक्निक चैराहा से व्हीआईपी रोड आयेगा उसे मोती मस्जिद, सदर मन्जिल, कलेक्ट्रेट, लालघाटी ओव्हर ब्रिज से संचालित किया जायेगा। रोशनपुरा से पाॅलिटेक्निक चैराहे की ओर आने वाला यातायात गांधीपार्क, पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, तलैया थाना तिराहा, भारत टाॅकीज चैराहा,हमीदिया रोड़ होकर आ-जा सकेगा।
यह मार्ग रहेगा प्रतिबंधित
लिंक रोड -1 की ओर आने वाला यातायात लिंक रोड-2 का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें। इन मार्गों पर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। आकस्मिक सेवा एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड के आवागमन पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा। पीसीसी कार्यालय कार्यक्रम के दौरान व्यापम की ओर से पीसीसी कार्यालय की ओर,1250 चौराहा से पीसीसी कार्यालय की ओर,सिधु भवन से पीसीसी कार्यालय की ओर आवागमन परिवर्तित रहेगा।
रविन्द्र भवन कार्यक्रम के दौरान
रविन्द्र भवन कार्यक्रम के दौरान पॅालिटेक्निक चौराहा से केएन प्रधान चैराहा का यातायात परिवर्तित रहेगा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सदस्य की पार्किग व्यवस्था एव्हीएम मैदान में की गई है। आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाषनं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।