Tue, Dec 30, 2025

दिल्ली से भागकर भोपाल पहुंची 03 नाबालिग लड़कियां, RPF ने किया सही सलामत रेस्क्यू

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे दिल्ली में अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए किसी अज्ञात ट्रेन में सवार होकर भोपाल आ पहुँची थीं।
दिल्ली से भागकर भोपाल पहुंची 03 नाबालिग लड़कियां, RPF ने किया सही सलामत रेस्क्यू

RPF seized inflammable firecrackers and domestic gas cylinders at Bhopal station.

“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत आरपीएफ भोपाल द्वारा 03 नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर गौरवी सखी सेंटर के सुपुर्द किया गया।

 

डरी सहमी थी बच्चियाँ 

09 जुलाई 2025 को प्लेटफॉर्म क्रमांक 01, भोपाल स्टेशन पर सहायक उप निरीक्षक  राघवेंद्र सिंह नियमित गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने तीन नाबालिग बालिकाओं को डरी-सहमी अवस्था में बैठे हुए पाया। तत्काल उन्होंने महिला आरक्षक उमा पटेल को बुलाकर बालिकाओं को सांत्वना दी और बातचीत का प्रयास किया।

घर में बिना किसी को बताए भागी 

स्थानीय यात्रियों से पूछताछ के बावजूद बालिकाओं के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके पश्चात तीनों बालिकाओं को महिला आरक्षक उमा पटेल द्वारा सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट भोपाल लाया गया। पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे दिल्ली में अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए किसी अज्ञात ट्रेन में सवार होकर भोपाल आ पहुँची थीं।

गौरवी सखी सेंटर को सुपुर्द

बालिकाओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर उनके परिजनों से संपर्क किया गया तथा संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया गया। आगे की कार्रवाई के अंतर्गत महिला आरक्षक उमा पटेल एवं प्रभारी आरक्षक राकेश कुमार द्वारा तीनों बालिकाओं का सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें गौरवी सखी सेंटर को सुपुर्द किया गया। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे परिसर में गश्त, सतर्कता और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नाबालिगों की सहायता हेतु ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ लगातार सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेलवे परिसर में किसी भी संदिग्ध या असहाय बच्चे को देखकर तुरंत आरपीएफ को सूचित करें।