लॉकडाउन समाप्त होने के 10 दिन बाद घोषित होगी 10-12वीं की परीक्षा की तारीख

भोपाल। देश भर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण एमपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं | जिसके चलते छात्रों को नई तारीखों का इन्तजार है| 21 दिन का लॉक डाउन लागू होने के कारण अब परीक्षा की तारीख लॉक डाउन समाप्त होने के 10 दिन बाद घोषित की जाएगी| माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं|

माध्यमिक शिक्षा मंडल अब 10वीं 12वीं मैं सिर्फ उन विषयों की परीक्षा लेगा जिनकी जरूरत हायर स्टडीज में पड़ेगी| लॉक डाउन के समाप्त होने के 10 दिन बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा| कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने बोर्ड परीक्षा स्थगित की थी| वहीं अभी परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते परिणाम घोषित होने में भी देरी हो सकती है|

विद्यार्थियों को तारीखों का इन्तजार
कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थी असमंजस में है, जो परीक्षा की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए थे, वे अब नई तारीखों का इन्तजार कर रहे हैं| छात्रों के लिए मंडल एप के माध्यम से काउंसिलिंग करा रहा है, लेकिन फिर भी विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन को एप के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसमें हर दिन करीब 1000 कॉल आ रहे हैं। प्रदेश भर के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी बस एक ही प्रश्न पूछ रहे हैं कि बचे हुए विषयों की परीक्षा कब से शुरू होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News