10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बनाया गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 जिलों में एक साथ पीस पोस्टर पर चित्र बनाकर रिकार्ड किया अपने नाम

BHOPAL NEWS : भोपाल में लायंस क्लब इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233G2 के द्वारा गुरुवार को स्वराज वीथि में पीस पर आधारित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में चयनित पोस्टरों की एक दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जे पी सिंह जौहर के मुख्य आतिथ्य में तथा डीसी पीस पोस्टर लायन बीनू गर्ग के सभापतित्व में किया गया। इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बनाया गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 जिलों में एक साथ पीस पोस्टर पर चित्र बनाकर रिकार्ड किया अपने नाम

डेयर टू ड्रीम विषय

लाइंस इंटरनेशनल की पीस पोस्टर की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन बीनू गर्ग ने बताया कि, पीस पोस्टर की प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ,7 नवंबर 2023 को 11 जिलो में एक साथ आयोजित की गई थी जिसमे विभिन्न स्कूलो के 10556 विद्यार्थियों ने मल्टीपल लोकेशन में बच्चो ने डेयर टू ड्रीम विषय पर आकर्षक रंगभरे चित्र बनाये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु भाव्या तलरेजा कक्षा 7, ने द्वितीय स्थान कु संस्कृति थापा ने , तथा तृतीय स्थान कु सोनल कवल ने प्राप्त किया ,सांत्वना पुरस्कार लायंस क्लब भोपाल सरोवर से कनक यादव , निमिषा नागर ,ग्लोरिया एंथोनी, इशिता अग्निहोत्री , श्रावणी कुलकर्णी, एवं अनामिका रघुवंशी ने प्राप्त किया।

सम्मानित हुए सदस्य 
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जे पी सिंह ने पीस पोस्टर की कॉर्डिनेटर लायन बीनू गर्ग को वर्ल्ड रिकॉर्ड की पिन से सम्मानित किया , अन्य लोगो मे रीजन चेयरमैन आशीष जैन, मोहम्मद अज़ीम खान, जोन चेयरपर्सन रेणु नायक, गगनकान्त त्रिपाठी, लायन रीतेश शर्मा, लायन नितिन गर्ग , लायन मो आगज़ नूर, लायन रागिनिनसेनी, लायन अंजली प्रभाकर, आदि को भी समानित किया।

लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद कैबिनेट सेक्रेटरी अलका विजय के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर लाइंस इनफॉरमेशन रितेश शर्मा के द्वारा किया गया
इस अवसर पर बड़ी संख्या लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष की आयु से लेकर 13 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रकार भोपाल शहर के लायंस क्लब रॉयल , लायंस क्लब संस्कार , लायंस क्लब मेंजेस्टिक , लायंस क्लब भोपाल कपल, लायंस क्लब एलिट, लायंस क्लब प्रताप , लायंस क्लब मन्नत , लायंस क्लब पर्ल आदि ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। क्लब रॉयल के अध्यक्ष लायन प्रमेश, लायन अनीता मिश्रा , लायन सुयश। कुलश्रेष्ठ, सुषमा कुलश्रेष्ठ,महेश मालवीय , गुलशन छबरा, ज्ञानदेव मिश्रा, एम के जैन, कमल भंडारी आदि उपस्थित थे।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News