अलग-अलग घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जुलाई में आएगा परिणाम

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूल (School) के विद्यार्थियों को जहां परीक्षाओं के लिए लम्बा इन्तजार करना पड़ा| अब छात्रों को रिजल्ट (MP Board Result) का बेसब्री से इन्तजार है, क्यूंकि रिजल्ट के बाद ही आगे तस्वीर साफ़ होगी| दसवीं के छात्र अगली कक्षा में प्रवेश करेंगे और पसंद का विषय चुनेंगे| वहीं बारहवीं पास कर विद्यार्थी कॉलेज जाएंगे| 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे। कक्षा 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित होगा। वहीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा।

एमपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 25 जून को और 12वीं का जून के आखिर तक रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन अब 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में ही जारी किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News