Thu, Dec 25, 2025

भोपाल में बालिका गृह की 11 किशोरियां बेहोश, जेपी अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
भोपाल में बालिका गृह की 11 किशोरियां बेहोश, जेपी अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal News : राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बालिका गृह की 11 किशोरियां बेहोश अवस्था में पाई गई है। जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। जिन्हें आनन-फानन में बेहोशी के हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सभी जहरीला पदार्थ खाने से सभी किशोरियों की हालत बिगड़ गई है। आइए विस्तार से जानें…

जानें पूरा मामला

बता दें कि बालिका गृह कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में स्थित है। जब पानी पीने के 10 से 15 मिनट बाद बच्चियों को तेज पेट दर्द हुआ। जिसके बाद उल्टी-दस्त की समस्या हुई और वो बेहोश हो गई। डीआर सत्यवान मोरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी किशोरियों को ICU में भर्ती किया गया है। साथ ही, उनकी यूरिन और पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए टैक्सिकोलॉजी लैब भेज दिया गया है।

ACP ने कही ये बात

मामले को लेकर TT नगर ACP सीएस पांडेय के मुताबिक, इस बालिका गृह में कुल 35 किशोरी रहती हैं। तभी कल रात अचानक पानी पीने के बाद 11 बालिकाओं की तबियत खराब हो गई। फिलहाल, सभी खतरे से बाहर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो बच्चियों ने डॉक्टर को बताया कि दूसरी बच्चियों ने उनकी पानी में कुछ मिला दिया था।

मौके पर पहुंचे परिजन

फिलहाल, जिस बोतल से बच्चियों ने पानी पिया था उसके सैंपल ले लिए गए हैं और जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अधिकारी लगातार अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का हालचाल ले रहे हैं। इधर, घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।