प्रदेश में आज आए 1766 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंच 196511 पर

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1,766 नए कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,96,511 हो गई है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,183 हो गया है। आज 1,112 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,80,349 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,979 मरीज एक्टिव हैं।

राजधानी भोपाल में मंगलवार को 324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 30,025 हो गई है। मंगलवार को दो मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 508 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं मंगलवार को कुल 202 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। भोपाल में अब तक 27,074 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 2,443 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।

इंदौर में मंगलवार को 565 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38,812 हो गई है। इंदौर में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 738 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 301 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिलेभर में अब तक 34,725 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 3349 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News