18 आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान की सौगात

Published on -
18-IPS-officer-Upper-class-pay-scales

भोपाल। मध्य प्रदेश के 18 आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान की सौगात प्राप्त हुई है। अधिकारियों को इस वेतनमान का लाभ आगामी 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। गृह विभाग ने इस आशय के आदेश आज सोमवार को जारी किए हैं। 

प्रवर श्रेणी वेतनमान का लाभ लेने वाले आईपीएस अफसरों में रुचि वर्धन मिश्रा एसपी खंडवा, चंद्रशेखर सोलंकी पीटीआरआई पीएचक्यू भोपाल, आकाश जिंदल वर्तमान में केंद्रीय नियुक्ति पर हैं, अनिल सिंह कुशवाह सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर, आर ए एस परिहार सेनानी 10 वीं वाहिनी एसएएफ सागर, आरके हिंगणकर एसपी शिवपुरी, अंशुमन सिंह वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है मनीष कपूरिया वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, अरविंद कुमार सक्सैना एसपी होशंगाबाद, अविनाश सिंह सेनानी 23 वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल, विनीत खन्ना एसपी छतरपुर, हिमानी खन्ना सेनानी वाहिनी एसएएफ ग्वालियर, मिथलेश शुक्ला एसपी कटनी, तिलक सिंह एसपी अनूपपुर और अनुराग शर्मा एसपी देवास के नाम शामिल हैं।

18 आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान की सौगात18 आईपीएस अफसर को प्रवर श्रेणी वेतनमान की सौगात


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News