Mon, Dec 29, 2025

भोपाल गांधी मेडिकल कालेज के 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भोपाल गांधी मेडिकल कालेज के 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत

Bhopal College Student Accident Death : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के दो मेडिकल छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों छात्र मोटरसाइकिल पर घूमने गए थे, लौटते वक़्त उनकी बाइक औबेदुल्लागंज से आगे भीमबेटका के पास डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रों में एक साक्षी कापेलीवार महाराष्ट्र तो दूसरा छात्र प्रशांत मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला था। दोनों छात्रों ने MBBS कोर्स में 2021 में एडमिशन लिया था।

शनिवार शाम को हुआ हादसा 

दोनों छात्र शनिवार सुबह घूमने निकले थे और शाम को जब वह लौट रहे थे कि तभी उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई, MBBS फर्स्ट इयर (2021 बैच) स्टूडेंट प्रशांत (22) और साक्षी कापेलीवार (21) शनिवार को रायसेन के भीमबैठका घूमने गए थे। दोनों एक ही बाइक पर थे। छात्रों की बाइक जब औबेदुल्लागंज से आगे भीमबेटका के नजदीक पहुंची, रफ्तार तेज होने के चलते  बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों छात्रों के सिर में गंभीर चोट आई। दोनों छात्रों से करीब 100 मीटर की दूरी पर दूसरी बाइक पर चल रहे कॉलेज के ही दो अन्य छात्र हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां ड्यूटी डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।