ग्वालियर-चम्बल संभाग में 21 कोरोना पॉजिटिव हुए रिकवर

भोपाल| खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) ने बताया है कि ग्वालियर एवं चम्बल संभाग (Gwalior and Chambal division) में कोरोना (Corona) संक्रमण के अब तक 28 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। इनमें से 21 मरीज रिकवर हो चुके हैं। शेष 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है।

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि शिवपुरी (Shivpuri) में 2 एवं श्योपुर (Sheopur) जिले में 4 पॉजिटिव कोरोना पेशेंट थे। इन दोनों जिलों में सभी पेशेंट 100 प्रतिशत रिकवर हो चुके हैं। दतिया, गुना एवं भिण्ड जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज नहीं हुआ है। रेड जोन मुरैना (Morena) में सर्वाधिक 16 मरीज इलाजरत थे, जिनमें से 13 मरीज रिकवर हो चुके हैं, शेष 3 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी प्रकार ग्वालियर (Gwalior) में दर्ज 5 पॉजिटिव मरीजों में से 2 रिकवर हो चुके हैं, शेष 3 का इलाज चल रहा है। अशोकनगर में एक मात्र मरीज इलाजरत है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News