Bhopal News: भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सख्ती बढ़ जाने की वजह से यह लोग विदिशा में गांजे की खेप को उतारते हैं और फिर उसे कार के माध्यम से भोपाल में सप्लाई करते हैं। ब्रांच ने इनके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया है।
कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की ओर से मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली थी कि काले रंग की बिना नंबर की गाड़ी में 3 लड़के विदिशा रोड पर खड़े हुए हैं, जो गांजा तस्करी करने के लिए आए हैं।
सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मालीखेड़ा पात्रा पुल के पास जब काले रंग की गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसमें तीन लड़के बैठे हुए थे। गाड़ी में पिछली सीट पर रखे हुए बैग को इन्होंने अपना बताया और तलाशी लेने पर इसमें से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 70 हजार बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान इन तीनों आरोपियों ने अपना नाम पता और अन्य जानकारी पुलिस को दी है। यह भी सामने आया है कि यह प्राइवेट काम करते हैं, इनके खिलाफ भोपाल के थानों में पहले से कई मामले भी दर्ज है।