प्रदेश को मिली 40 नई 108 एंबुलेंस, सीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Published on -

भोपाल। प्रदेश को 40 नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है| लोगों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 नई 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लाल परेड ग्राउंड में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री आरिफ अकील मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने ये भी बताया कि फरवरी माह के अंत तक 115 और नई 108 एंबुलेंस शुरू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा रवाना की गई इन नई चिकित्सा एम्बुलेंस में जीवन रक्षक की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये एम्बुंलेंस प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुरानी हो चुकी एम्बुलेंस की जगह चलेंगी। प्रदेश में वर्तमान में कुल 606 एम्बुलेंस चल रही हैं। इनमें से 3 लाख किलोमीटर या फिर 5 साल से ज्यादा पुरानी एम्बुलेंस बदली जा रही है। सरकार ने पिछले साल ऐसी ही पुरानी हो चुकी 35 एम्बुलेंस बदली थी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News