Thu, Dec 25, 2025

उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 400 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
सम्मान पाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में निरीक्षक स्तर से आरक्षक स्तर तक के नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थाने, रक्षित केंद्र, कंट्रोल रूम, कमिश्नर कार्यालय, यातायात, क्राइम ब्रांच, विशेष शाखा समेत 400 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे l
उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 400 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

BHOPAL NEWS :  भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में वर्ष 2024 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 400 अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त संजय अग्रवाल, पुलिस आयुक्त संजय सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे l

मिली बधाई 

समारोह के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुरस्कृत अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विगत वर्ष 2024 में अपराधों में आई कमी तथा पदीय कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक उत्कृष्ट निर्वहन हेतु बधाई दी तथा आगामी समय में भी निष्ठा पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करने एवं पुलिस के प्रति आमजनों का विश्वास बढ़ाने एवं पुलिस की छवि और बेहतर बनाने हेतु आग्रह एवं अपेक्षा कीl

मिला प्रशस्ति पत्र 

सम्मान पाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में निरीक्षक स्तर से आरक्षक स्तर तक के नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थाने, रक्षित केंद्र, कंट्रोल रूम, कमिश्नर कार्यालय, यातायात, क्राइम ब्रांच, विशेष शाखा समेत 400 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे l उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 400 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।