भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर सहारा ग्रुप (Sahara Group) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। निवेशको से 420 का मामले में जबलपुर और कटनी के बाद सहारा के भोपाल मुख्यालय (Bhopal) पर EOW का छापा पड़ा है। यह कार्रवाई राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद हडकंप मच गया है।
कुछ दिन पहले ही निवेशकों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy, head of Sahara India) सहित 16 लोगों के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ने अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। इनमें जबलपुर के रांझी और गोरखपुर व कटनी का सहारा इंडिया का ऑफिस के अधिकारी शामिल थे।
इसके अलावा कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। इन्हीं मामलों के लिए राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ने आज सोमवार को भोपाल में कार्यवाही की गई है। यह कार्रवाई अभी चल रही है और ईओडब्ल्यू को पूरी उम्मीद है कि इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।