भोपाल में कोरोना के खिलाफ एक साथ 44 लोगों ने जीती जंग, सीएम ने दी बधाई

भोपाल| कोरोना के खिलाफ चल रही जंग के बीच राजधानी भोपाल से अच्छी खबर है| बुधवार को एक साथ 44 लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतकर स्वस्थ होकर घर लौटे| उन्हें बुधवार शाम को चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी कोरोना फाइटर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात कर बधाई और शुभकामनाएं दी । साथ ही उन्होंने कोरोना संबंधी इलाज में चिरायु अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की।

इससे पहले इस अस्पताल से 18 अप्रैल को 30 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। आज घर लौटे कोरोना मुक्त लोगों में पुलिस के जवान, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी तथा अन्य लोग शामिल हैं। कोरोना मुक्त लोगों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने पर सीएम शिवराज ने उनसे कहा कि आपका कोरोना से लड़कर जंग जीतने का जज्बा प्रदेश की जनता के लिये शुभ संदेश है। आप सब ने प्रमाणित कर दिया है कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि पता लगते ही तुरंत इलाज कराने तथा इससे बचाव के उपाय अपनाने की आवश्यकता है। श्री चौहान ने इंटरनेट पर घर लौट रहे सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों से उनका हालचाल पूछा और सलाह दी कि अपना क्वारेंटाईन पूरा करने के बाद समाज में आज जनों को जागरूक करने में योगदान दें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News