Thu, Dec 25, 2025

लापरवाही पर बड़ा एक्शन, बिजली कंपनी ने 48 आउटसोर्स कर्मचारी किए ब्लैक लिस्टेड

Written by:Atul Saxena
Published:
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने चेतावनी दी है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही पर बड़ा एक्शन, बिजली कंपनी ने 48 आउटसोर्स कर्मचारी किए ब्लैक लिस्टेड

Electricity workers blacklisted : शासकीय कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या फिर अनियमितता पर सरकार बहुत सख्त है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर तुरंत कड़ा एक्शन लिया जाये और इसी क्रम में बिजली कंपनी ने 48 आउटसोर्स कर्मचारियों पर कड़ा एक्शन लिया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, ग्वालियर, गुना एवं शिवपुरी में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत 48 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवाओं से पृथक करते हुए ब्लैक लिस्ट किया गया है। कंपनी द्वारा ब्लैक लिस्ट किये गए 48 आउटसोर्स कार्मिक कंपनी कार्य क्षेत्र के किसी भी बिजली कार्यालय में कार्य नहीं कर सकेंगे।

भोपाल, हरदा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और गुना के कर्मचारी शामिल  

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल वृत्त में कार्यरत 18 आउटसोर्स कार्मिकों के साथ ही हरदा में 03, शिवपुरी वृत्त के 07 एवं ग्वालियर वृत्त में 06, दतिया वृत्त में 02, तथा गुना वृत्त में कार्यरत 12 आउटसोर्स कार्मिकों को लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्ट किया है।

बिजली कंपनी के एमडी ने दी सभी कर्मचारियों की दी ये चेतावनी 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने चेतावनी दी है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।